श्रीराम से मिले हनुमान, सुग्रीव की राम से मित्रता कराकर कराया बाली वध

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 7 अक्टूबर। शहर के नगर रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला में सोमवार को बाली वध की लीला का मंचन किया गया।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि सबसे पहले तो सीता की खोज में विलाप करते हुए राम एवं लक्ष्मण की हनुमान से भेंट हुई। हनुमान ने राम की सुग्रीव से मित्रता कराई और राम ने मित्र धर्म निभाते हुए सुग्रीव को बाली से द्वंद युद्ध के लिए पंपापुर भेजा। एक बार तो सुग्रीव और बाली के दंड युद्ध में सुग्रीव बुरी मार खा कर आगया और राम से बाली का वध नहीं करने का कारण पूछा। रामजी ने समरूप दिखने पर अपनी माला पहनाई और दोबारा सुग्रीव को बाली से युद्ध करने के लिए भेजा। रामजी उसका एक ही बाण से वध कर दिया। बाली एवं सुग्रीव के दो बार दंड युद्ध को देखकर दर्शकों ने खूब आनंद लिया। लक्ष्मण ने सुग्रीव का राज्याभिषेक कराया। बाली एवं तारा संवाद, सुग्रीव एवं बाली के औजपूर्ण संवाद दर्शकों को विशेष पसंद आए। इससे पूर्व राजेश शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदलाव ने सपरिवार साथ भगवान गणेश, मां शारदे, राम ओर लक्ष्मण की आरती करके लीला का मंचन प्रारंभ कराया। समिति के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्पेनिश चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को लंका दहन की बड़ी ही रोमांचक लीला होगी जिसमें हनुमान के द्वारा समुद्र को पार करने की लीला, माली मालिन नृत्य, हनुमान सीता संवाद, अक्षय कुमार का वध, हनुमान मेघनाद का द्वंद युद्ध, रावण और हनुमान का संवाद, विशेष आकर्षण होंगे। इसके साथ-साथ ऊंची पहाड़ी पर पटाखों के साथ लंका दहन का दृश्य विशेष रोमांचकारी होगा।


Support us By Sharing