केवट ने अश्रुधारा से श्रीराम के चरण पखारे

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 8 अक्टूबर। श्रीविजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल द्वारा नवरात्रि के अवसर पर पांचवे दिन मानटाउन क्लब में रामलीला मंचन का आरंभ भगवान श्रीराम सीता माता की आरती से हुआ। जिसमें पधारे अतिथि अमित बंसल, पत्रकार राजेश शर्मा, पत्रकार सुरेंद्र शर्मा आदि ने आरती कर आरंभ किया। इसके बाद आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण और अयोध्या रामललाजी का चित्र देकर अभिनंदन किया गया।
रामलीला के मंचन में सुमंत्र दशरथ संवाद, सुमंत्र निषाद संवाद, सुमंत्र श्रीराम संवाद, केवट द्वारा भगवान श्रीराम के चरण पखार कर गंगा पर करवाने और दशरथ के देहावसान की लीला का मंचन किया गया, जिसमें राजा दशरथ ने व्यथित अवस्था में सुमंत्र को श्रीराम को पुनः साथ लाने का आग्रह कर वन को भेजा, इसके बाद सुमंत्र के बार बार आग्रह पर भी श्रीराम ने पिता के वचन को पूरा करना श्रेष्ठ कार्य बताया। इसके बाद केवट ने अहिल्या माता की शीला से नारी के वृतांत का सहारा ले बड़ी चतुराई से प्रभु श्रीराम को चरण धोने की अनुमति प्राप्त कर चरणामृत लिया और प्रभु को गंगा पार करवाया।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने केवट प्रसंग को खूब सराहा, इसके बाद राजा दशरथ के राम वियोग में प्राण त्यागने की लीला का मंचन किया गया, इस दौरान आयोजन समिति से संरक्षक मोहन लाल कौशिक, अध्यक्ष लालचंद गौतम, संयोजक राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजावत, सह संयोजक रामपाल बालोत, हरिबाबु जिनगर, दानेद्र शर्मा, मुल सिंह राजावत, मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा, मुकेश योगी, मुकेश गौतम, हरिशंकर सुवालका उर्फ काका जी, सीताराम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
समिति के मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि आगे होने वाले रामलीला मंचन में भरत द्वारा कैकयी का मानमर्दन, श्रीराम लखन संवाद, श्रीराम भरत मिलाप, शुर्पनखा की नाक भंग, खर दूषण और त्रिशरा के वध आदि की लीला का मंचन किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष लालचन्द गौतम ने बताया कि दशहरा के अवसर पर दोपहर 3 बजे से रामलीला मैदान बजरिया से मैंन मार्केट होते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी और दशहरा मैदान पहुंचेगी, इस हेतु तैयारी बैठक मे संरक्षक मोहन लाल कौशिक, अध्यक्ष लालचंद गौतम, संयोजक राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजावत, सह संयोजक रामपाल बालोत, हरिबाबु जिनगर, दानेद्र शर्मा, मुल सिंह राजावत, मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा, मुकेश योगी, मुकेश गौतम, हरिशंकर सुवालका उर्फ काका जी, सीताराम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing