रामलीला मंचन देखने आजाद चैक में उमड़े दर्शक, कन्यादान को आए आगे, युवक युवतियों ने ली भगवान राम के साथ सेल्फी
भीलवाडा। श्री रामलीला कमेटी की ओर से आजाद चैक में रामलीला मंचन के छठे दिन भगवान श्री राम का सीता के साथ विवाह हुआ। विवाह के हजारों दर्शक साक्षी बने और कई दर्शकों ने कन्यादान भी किया। उधर विवाह से पहले अयोध्या से जनकपुरी आजाद चैक पहुंची बारात का भव्य स्वागत किया गया। आतिशबाजी से रामलीला मैदान गूंज उठा। घोड़े पर सवार भगवान राम के साथ सेल्फी लेने का दर्शकों में क्रेज रहा। विशेषकर युवक युवतियों ने भगवान राम के साथ सेल्फी ली। बारात के पहुंचने के बाद विद्वान पंडितों के मंत्रोचार के बीच सआनंद विवाह संपन्न हुआ। स्थानीय कलाकारों ने इन प्रसंगों का बेहतरीन मंचन किया। कमेटी सचिव लादु लाल भांड ने बताया कि आरती में समाजसेवी हेमंत आंचलिया, केएल गिलहोतरा, मदन गोपाल कालरा, मधु जैन, गोपाल सांखला, अंजुला, पंडित पुखराज शर्मा, रामचंद्र मुंदड़ा, मनजीत रानी, अरूणा कालरा सुरेंद्र जैन आदि शामिल हुए। कमेटी के अध्यक्ष गोविंद व्यास, कमेटी संरक्षक मंजू पोखरना, अशोक पोखरना, मोहन चैधरी, देवेंद्र सिंह, भैरूलाल सेन ने अतिथियों का स्वागत किया। रामलीला मंचन में पंडित दिनेश शर्मा एवं शिव शर्मा रामचरित्र मानस पर सुंदर चैपाइयों पेश कर रहे है। इन्हें दर्शक सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं। आगामी मंचन में मंथरा-कैकेयी संवाद, कैकेयी-दशरथ संवाद, केवट प्रसंग, सीता हरण, बाली वध, रावण सीता संवाद, हनुमान रावण संवाद, रामेश्वरम स्थापना, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकरण-मेघनाथ युद्ध, अहिरावण वघ, रावण वध, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।