आज की मातृशक्ति को शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान होना जरूरी-प्रभात आमेटा

Support us By Sharing

कुशलगढ|विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन विद्यालय कलिंजरा के द्वारा महाकाली मंदिर परिसर पर द्वितीय कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रभात आमेटा चित्तौड़ प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आमेटा ने माता बहनों से वर्तमान स्थितियो को देखते हुए आग्रह किया की शास्त्र और शस्त्र की जानकारी इस युग की महत्ती आवश्यकता है।आयोजन में स्थानीय प्रबंध समिति के गजराज सिंह राणावत कमल पटेल शिवसुंदर सिंह राणावत मोहन जोशी राजेंद्र जमड़ा हरीश सोनी संजीव धनावत मुकेश सोनी फकीरचन्द कलाल केसरीमल पटेल की उपस्थिति रही। आयोजन में सर्वप्रथम यजमानों को पंडित राजेश जोशी द्वारा विधि पूर्वक कन्याओं का पूजन करवाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।संचालन संस्थाप्रधान महेंद्र सिंह राव ने किया एवं आभार प्रबंध समिति सचिव पवन सोनी ने माना।


Support us By Sharing