कुशलगढ़| नवरात्र यज्ञ की पूर्णाहुति,रावण दहन विजयादशमी को भारत माता मंदिर न्यास परियोजना बांसवाडा के प्रकल्प मोहकमपुरा मे भैया बहिनो द्वारा स्वयं प्रेरणा से सर्व कल्याण और विश्व शांति हेतू आयोजित सामूहिक यज्ञ का समापन गुरूवार को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ। अंतिम दिवस आहुति देने मे शेष रहे भैया बहिनो ने सामूहिक आहुतिंया दी तथा महाआरती के पश्चात नवरात्र उपवास करने वाली कन्या शक्ति बहिनो का स्वागत कर पैन और फलाहार वितरण के पश्चात भैया बहिनो द्वारा लाई गयी प्रसादी का वितरण किया गया। हर वर्ष की भांति मोहकमपुरा विद्या निकेतन परिसर मे विजयादशमी शनिवार को रात्रि 8 बजे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतिक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इससे पूर्व बग्गी पर गाजे बाजे के साथ राम झांकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। उक्त जानकारी प्रकल्प प्रमुख बहादूरसिंह राठौड ने दी।