अज्ञात कारण आग लगने से ढेड़ दर्जन से अधिक लोगों की कड़बी जलकर बर्बाद

Support us By Sharing

नदबई व खेडली नगर पालिका दमकल की सहायता से पाया आग पर काबू, नदबई क्षेत्र के गांव पिपरऊ का मामला

नदबई, 11 अक्टूबर।क्षेत्र के गांव पिपरऊ में रेलवे चौकी समीप एक खेत में रखी कड़बी में अज्ञात करण आग लगने के चलते करीब ढेड़ दर्जन लोगों की कड़बी जलकर बर्बाद हो गई। इससे पहले ग्रामीणों ने निजी डीपबोर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची नदबई व खेडली नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले ग्रामीणों की कड़बी पूरी तरह से स्वाहा हो गई। बाद में तहसीलदार कैलाश गौतम के निर्देशन पर हल्का पटवारी खैमसिंह ने मौके पर जांच पडताल कर पीडित लोगों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो पिपरऊ निवासी शिवसिंह पुत्र हरीराम सिंह के खाली खेत में करीब ढेड़ दर्जन लोगों की कड़बी रखी। शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारण अचानक कड़बी में आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने निजी डीपबोर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नदबई व खेडली नगर पालिका की दमकल गाडी से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले शिवसिंह सहित हरेश व यदुवीर सिंह पुत्र रमेश, रामदयाल पुत्र सम्बल, अजयसिंह, नीरो, विज्जो, भूरा, कुलदीप पुत्र भागचंद, भगवत पुत्र गंगाराम जांगिड़, मुनेश जांगिड़ पुत्र सरुप, घनश्याम पुत्र गोविन्द, लोकेन्द्र जांगिड़ पुत्र जगदीश, कपिल प्रजापत पुत्र हरवक्स, जसमत सिंह पुत्र रल्ला, सहाब सिंह पुत्र समन्दर, अमित पुत्र टीका, वंशी पुत्र नत्थी, अशोक पुत्र हरवक्स व दौलत पुत्र हरवक्स की कड़बी जलकर बर्बाद हो गई। बाद में तहसीलदार के निर्देश पर हल्का पटवारी ने मौके पर जांच पडताल की। हालंाकि, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


Support us By Sharing