सवाई माधोपुर 13 अक्टूबर। श्रीविजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल के तत्वावधान में नवरात्रि के अवसर पर मानटाउन क्लब रामलीला मैदान मे नव दिवसीय रामलीला मंचन का समापन के मंचन के दौरान प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर विभीषण को लंका का राजा घोषित किया।
रामलीला मंडल के मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि रावण को शक्ति लगने के बाद रावण ने लक्ष्मण को राजनीति का पाठ पढ़ाया, अयोध्या पहुंचने पर प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया गया। समिति अध्यक्ष लालचंद गौतम ने प्रभु श्रीराम का राजतिलक कर आशिर्वाद लिया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने राजतिलक के दौरान सजीवन झाँकी का तिलक कर सामुहिक आरती की। इसके बाद आयोजन समिति द्वारा रामलीला मंचन के कलाकारों का दुपट्टा पहनाकर रामललाजी का चित्र देकर अभिनंदन किया गया।
इस दौरान आयोजन समिति से संरक्षक मोहन लाल कौशिक, अध्यक्ष लालचंद गौतम, संयोजक राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजावत, सह संयोजक रामपाल बालोत, हरिबाबु जिनगर, दानेद्र शर्मा, मुल सिंह राजावत, मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा, मुकेश योगी, मुकेश गौतम, हरिशंकर सुवालका उर्फ काका जी, सीताराम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।