कुशलगढ| रोटरी क्लब कुशलगढ़ द्वारा आज टाउन हॉल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना था। शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। जिसमें बांसवाड़ा के डॉक्टर समीर की टीम द्वारा सभी का रक्त लिया गया। आज लोगों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव यश खाबरिया ने उद्बोधन में बताया कि लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान किया जाना चाहिए जिसे किसी व्यक्ति की जान बचाने में आपका रक्त काम आ सके जिससे उसकी जान बच सके इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अर्पण चोपड़ा ने बताया कि रक्तदान एक महादान होता है और इसको प्रत्येक व्यक्ति को रक्त का दान करना चाहिए जिससे दूसरे की जान बचाने में काम आ सके ऐसे रक्तदान शिविर से लोगों को समय पर रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मिलने की संभावनाएं रहती है रक्तदान में आने वाले लोगों का रोटरी क्लब के सदस्यों ने दुपट्टा उड़ाकर उनका सम्मान किया कार्यक्रम रक्तदान शिविर से पूर्व मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश कांवडिया ने रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ कराया जिस पर रक्तदान करने वाले बबलू मईडा नितेश बैरागी अमित लुणावत उषा प्रजापत प्रतीक मेहता आदि ने भी रक्तदान दिया कार्यक्रम में मां भारती कॉलेज के डायरेक्टर करणी सिंह राठौड़ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा कुशलगढ़ नपा के पूर्व अध्यक्ष बबलू मईडा नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान आनंदीलाल बसेर दुर्गा वाहिनी की जिला उपाध्यक्ष उषा प्रजापत, पार्षद ज्योत्सना पंड्या, हेमेंद्र पंडया रोटरी क्लब के राजेंद्र गादीया एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा एडवोकेट हरेंद्र पाठक फखरुद्दीन कपड़िया रोटरी क्लब के अध्यक्ष अर्पण चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष प्रतीक मेहता मनोहर लाल कावड़िया सचिव यश खाबरिया सहसचिव रौनक सेठ अमित लुणावत अर्पण कटारिया रितेश बम शाहित मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की महिलाएं उपस्थित रहे। उपस्थित मेडिकल टीम
डॉ समीर खान मेडिकल ऑफिसर एमजी हॉस्पिटल बांसवाड़ा, विक्रम सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सैनी सीनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट, जितेंद्र सिंह सोलंकी वाहन चालक एवं महेश यादव ने अपनी सेवाएं प्रदान की।सचिव यश खाबिया ने आभार माना और संचालन रौनक सेठ द्वारा किया गया