बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा और आर्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बांसवाड़ा के सयुंक्त तत्वाधान में श्रीनाथ आश्रम मोहन कॉलोनी बांसवाड़ा में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद बांसवाड़ा के वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट दीपक जोशी ने दीप प्रज्वलन एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीनाथ आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष नगेन्द्र चावलवाला, उपाध्यक्ष भरत भावसार,आर्या अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश पंड्या ने भगवान परशुराम ओर स्वामी रामानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों आर्या हॉस्पिटल डॉक्टर्स और स्टाफ का स्वागत शिविर प्रभारी मदन मोहन भट्ट ने स्वागत ओर नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव ने धन्यवाद प्रकट किया। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में अरविंद चौबीसा,कैलाश जोशी,ललित लल्लू भाई,रामशंकर जोशी,नवनीत त्रिवेदी,मनोहर जोशी,अशोक पुरोहित ,पुष्पा व्यास,रीना मेहता की सेवाएं सराहनीय रही वही पुष्पेंद्र पंड्या,महेंद्र त्रिवेदी उपस्थित रहे। आर्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑपरेशन मैनेजर अभिषेक सुथार ने बताया की आर्या सेवा संस्थान और विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के सहयोग से श्रीनाथ आश्रम में आर्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल उदयपुर रोड जनावारी बांसवाड़ा ने निः शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया।जिसमे बी.पी.शुगर ईसीजी जांच एवं दवाईयाँ निः शुल्क वितरित की गई ।जिसमे 153 से भी अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ लिया ।जिसमे आर्या हॉस्पिटल के चेयरमैन महेश तेली ने हॉस्पिटल के डॉ सोहन (हड्डी रोग विशेषज्ञ ) डॉ मनोहर (जनरल फिशियन) डॉ निवेदिता,डॉ ए एच पारकर (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ कविता पारकर (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ हर्ष पंड्या डॉ खुशी चौबीसा (फिजियोथेरेपी) स्टाफ पल्लवी अखिलेश जोशी नागेन्द्र सिंह कमलेश,पवन तेली,दर्शन,मार्शलिना,नमन ,मुकेश पीयूष मय टीम श्रीनाथ आश्रम भेजी ।एवं आर्या हॉस्पिटल के मार्केटिंग ऑफिसर नयन जोशी ने बांसवाड़ा में लोगो को निः शुल्क शिविर की सूचना दी ।