कुशलगढ| पंचायत समिति सभागार कुशलगढ़ में ब्लॉक कुशलगढ़ की ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें उपखंड अधिकारी शंकर लाल मईडा ने शिक्षा विभाग के सभी पीईईओ एवं यूसीईईओ से विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली एवं प्रगति की समीक्षा की गई।जिसमें आधार ऑथेंटिकेशन जन आधार ऑथेंटिकेशन पुस्तकालय की पुस्तकों का वितरण उजीयारी पंचायत विद्युत कनेक्शन विद्यालय भूमि अतिक्रमण संबंधी सूचना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा करियर काउंसलिंग ड्रॉप आउट विद्यार्थी पिंक एवं ब्लू टेबलेट वितरण,एस एन ए व्यय में प्रगति रिपोर्ट आदि पर समीक्षा की गई एवं तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरीश भाभोर ने भी एनीमिया एवं तंबाकू व्यसन मुक्ति कार्यक्रम के विभिन्न दिशा निर्देशों को साझा किया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने एसएमसी एवं एसडीएमसी के विभिन्न कार्यों एवं विभिन्न समितियां के गठन पर चर्चा की ।बैठक को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ने भी संबोधित किया एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों को समय पर करने के दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सबू रावत ने माना।