मां कैला देवी के जागरण में जमकर झूमे पदयात्री

Support us By Sharing

खीर की प्रसादी के साथ भंडारे में हजारों ने पाई पंगत प्रसादी 

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। शरद पूर्णिमा पर्व पर मां कैला देवी सेवा संस्थान के तत्वाधान में कैला मैया की पदयात्रा में विश्राम स्थल चैनपुर बालाजी पर आयोजित भजन संध्या में पद यात्रियों ने जमकर ठुमके लगाए मां अंबिका म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार मनोज शर्मा शेखर सुमन महेश फनकार लोकेश जांगिड़ आदि ने माता रानी की एक से एक भेंट सुना कर पद यात्रियों को झूमने पर मजबूर कर दिया इससे पूर्व समिति के पदाधिकारी द्वारा बालाजी महाराज के दर्शन कर ढोंक लगाई संस्थान के अध्यक्ष दिनेश चंद तंबोली पूरा महामंत्री रमेश चंद तिवारी दिनेश कोर्ट लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी वेद प्रकाश मंगल नवल किशोर बैंक वाले महेश पडासोट कैलाश सर मथुरा राकेश मंगल राजेंद्र वैष्णव राहुल गर्ग सतीश चंद्र अनिल गुप्ता राजकुमार खंडूजा पवन भंडारी राजेश श्रीमती हंसा जिंदल आदि पदाधिकारी द्वारा भगवती जागरण में कैला मैया के चित्र पर माल्यार्पण वह धूप दीप लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस मौके पर भामाशाहों और अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया अध्यक्ष दिनेश चंद द्वारा खीर प्रसादी सहयोग कर्ता निहाल सिंह गुर्जर सहित पदयात्रा में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया भगवती जागरण रात्रि 8:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 11:00 बजे तक चला इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा चाय पानी की व्यवस्था कर पद यात्रियों का स्वागत सत्कार किया यात्रा मार्ग बिजली घर के पास शरद पूर्णिमा पर्व के चलते पद यात्रा में शामिल हजारों यात्रियों को खीर प्रसादी का वितरण किया गया पदयात्रा इतनी लंबी थी कि पहला जत्था कैला देवी मंदिर पर पहुंच चुका था एवं पिछला जत्था पदयात्री चैनपुर बालाजी पर थें पदयात्रा में हजारों की संख्या में पद यात्रियों ने भाग लिया पदयात्री माता रानी के जयकारे लगाते हुए भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे प्रातः 4:00 बजे खोहरी माता के दर्शन कर पदयात्रियों ने प्रातः 5:00 बजे से माता रानी के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली के साथ परिवार की सुख शांति की प्रार्थना की मथुरा वालों की धर्मशाला में विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया भंडारा संयोजक दिनेश चंद्र कोर्ट व महेश चंद ने बताया कि माता रानी के विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में पदयात्रियों ने प्रसादी पाई भंडारे की 6:00 बजे शुरुआत हुई जो दोपहर 12:00 बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया।


Support us By Sharing