राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का पाँच दिवस आवासीय शिविर का हुआ शुभारंभ

Support us By Sharing

डीग 17 अक्टूबर| राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड स्थानीय संघ डीग का पाँच दिवस का आवासीय शिविर जिला मुख्यालय के किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ट्रेनर स्काउट द्वारिका प्रसाद शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय संघ डीग सचिव मानसिंह एवं प्रभारी सहायक जिला कमीशनर गोपाल प्रसाद शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन हुआ।

इस दौरान स्काउट व गाइड ने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सहयोग के गुर सीखे वहीं ट्रेनर शिक्षकों द्वारा खेल व शारीरिक श्रम सहित ले आउट एवं अपना काम स्वयं करने की भावना जैसे पाठ स्काउट व गाइड को पढ़ाये गए। प्रभारी सहायक जिला कमीशनर गोपाल प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान भारत स्काउट व गाइड शिविर का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्न करना , मानवीय गुणों का विकास, राष्ट्र व समाज में स्काउट गाइड की मत्वपूर्ण भूमिका , पर्यावरण व प्रकृति से प्रेम तथा भाईचारा एवं सदभावना के लिये प्रेरित करना है। शिविर में रतना प्रिया, गोकुल दीक्षित,साहब सिंह सहित स्काउट व गाइड ट्रेनर मौजूद रहे।


Support us By Sharing