खातेदार कृषक को दबंग नहीं बोने दे रहे थे खेत, प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर से जुताई एवं बुवाई करवा कर दिलाया कब्जा
सूरौठ। भुकरावली ग्राम पंचायत के गांव जगनत्था में एक खातेदार कृषक को वहीं के दबंग लोग उसके खेत में फसल नहीं बोने दे रहे थे। हिंडौन एसडीएम हेमराज गुर्जर के निर्देश पर शुक्रवार को दोपहर पुलिस जाब्ता के साथ पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने ट्रैक्टर एवं जेसीबी से खेत की जुताई व बुवाई करवा कर खातेदार काश्तकार को उसके खेत का कब्जा दिलाया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
सूरौठ तहसीलदार रेणु चौधरी ने बताया कि गांव जगनत्था निवासी लच्छो जाटव पत्नी लेखराज जाटव ने हिंडौन उप खंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को प्रार्थना पत्र पेश किया था कि गांव में स्थित उसकी खातेदारी की भूमि को गांव के ही कुछ दबंग लोग बुबाई नहीं करने दे रहे हैं। इस पर एसडीएम ने सूरौठ तहसीलदार को पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंच कर काश्तकार लच्छो जाटव के खेत की बुवाई करवाने एवं कब्जा दिलाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को दोपहर तहसीलदार रेणु चौधरी, थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा, गिरदावर रामकेश भागौड, ओम प्रकाश जाटव, पटवारी हरमेंद्र जाटव, रवीना रेसवाल सहित काफी राजस्व कर्मी भारी पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे तथा काश्तकार लच्छो जाटव के खेत में जेसीबी व ट्रैक्टर से जुताई व बुवाई करवाई एवं कब्जा दिलाया। कार्रवाई के दौरान काफी भीड़ एकत्रित हो गई।