सज्जनगढ़| श्री योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़ द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खो – खो महिला प्रतियोगिता का आज आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में महेंद्रजीत मालवीय पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निभाई तथा कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि भीमा भाई डामोर पूर्व संसदीय सचिव कान हींग रावत प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ तथा रामचंद्र डिंडोर प्रधान पंचायत समिति सज्जनगढ़ ने विशिष्ट अतिथि का दायित्व निर्वहन किया तथा कार्यक्रम में डॉ . राकेश डामोर चैयरमैन स्पोर्ट्स बोर्ड गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों ने मां शारदे की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा दीप प्रजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्थान के निदेशक प्रो.के.एस.दातला ने समस्त आगंतुक अतिथियों का शब्द सुमनों से स्वागत किया उसके पश्चात कुलगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के दौरान रामचंद्र डिंडोर ने अपने वक्तव्य में कहा कि सज्जनगढ़ पंचायत समिति खेलों के हर क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व वर्षों से निभाती आई है और आगे भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हमारे यहां के महाविद्यालय में होता रहेगा।भीमा भाई डामोर ने अपने वक्तव्य में कुशलगढ़ तहसील की समस्त हर क्षेत्र में भौगोलिक पिछड़ेपन होने के बावजूद भी इस प्रकार के खेलों के आयोजन को अच्छा बताते हुए खेलों के सर्वांगीन विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के मुख्य अतिथि उद्बोधन के दौरान कहा कि बांसवाड़ा संभाग में महिला सशक्तिकरण बहुत तेज गति से ही हो रहा है तथा साथ में ही खेलों के क्षेत्र में बांसवाड़ा आगे बढ़ रहा है और साथ ही साथ बांसवाड़ा की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही है साथी उन्होंने कहा कि आगामी 2 माह में हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बांसवाड़ा में बनने वाले न्यूक्लियर पावर प्लांट के उद्घाटन के लिए पधारेंगे तथा 500000 करोड़ से बनने वाले इस विशाल पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन दो माह के पश्चात किया जाएगा। उन्होंने इस टूर्नामेंट के उद्घाटन की घोषणा की तथा साथ ही खिलाड़ियों को अनुशासन, संयम और धैर्य के साथ इस खेल को खेलने की शपथ भी दिलाई। अपने अध्यक्ष उद्बोधन में डॉ. राकेश डामोर ने कहा कि गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाडा 2017 से प्रारंभ होने के पश्चात निरंतर खेलों में अपनी भागीदारी निभा रहा है। इस वर्ष भी कुलपति महोदय के निर्देशन में अभी तक 23 खेलों का आयोजन हो चुका है और आगामी दिनों में भी जो बचे हुए शेष खेल है उनका आयोजन किया जाएगा तथा महिला एवं पुरुष वर्ग की बराबर भागीदारी के ऊपर बल दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सज्जनगढ़ एवं कुशलगढ़ तहसील के विभिन्न नागरिक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के अंत में ही धन्यवाद ज्ञापन के पर्यवेक्षक जितेंद्र कलाल ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने किया ।
आज होने वाले मैच उद्घाटन मुकाबला न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज बांसवाड़ा बनाम सनरोज महाविद्यालय सागवाड़ा के बीच में खेला गया जिसमें न्यू लक महाविद्यालय विजेता रहा कोड नंबर दो पर दूसरा मुकाबला सर्वोदय महाविद्यालय नया पधारिया बनाम श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय विजेता रहा तीसरा मुकाबला कोड नंबर एक पर एमबीडी महाविद्यालय कुशलगढ़ बनाम 22 साबरी महाविद्यालय चंदर वाडा के बीच में खेला गया जिसे एमबीडी महाविद्यालय कुशलगढ ने जीत हासिल की पांचवा मुकाबला एसबीपी महाविद्यालय डूंगरपुर बनाम अरावली महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर विजेता रहा इसके पश्चात कोड नंबर दो पर राजकीय महाविद्यालय साबला बनाम वागड़ महाविद्यालय बडगी के मध्य मुकाबला खेला गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय साबला ने जीत हासिल की। हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय बनाम गुरुकुल महाविद्यालय डूंगरपुर के मध्य कोड नंबर दो पर मुकाबला आयोजित किया गया गुरुकुल पीजी कॉलेज के नहीं आने की वजह से हरदेव जोशी कन्या महाविद्यालय को वॉकओवर देकर विजेता घोषित किया गया दूसरे राउंड के मुकाबले इस प्रकार रहे हृदय जोशी कन्या राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन महाविद्यालय बागीदौरा बागीदौरा कोहराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा मुकाबला श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर बनाम श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा ने जीत हासिल की चौथा मुकाबला मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ बना राजकीय महाविद्यालय साबला के मध्य खेला गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय साबला ने जीत हासिल की तथा कोड नंबर दो पर चौथ क्वार्टर फाइनल मुकाबला श्री योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़ बनाम न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज लोधा के मध्य खेला गया जिसमें श्री योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़ ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में पहुंचने में श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा,हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय बांसवाड़ा, राजकीय महाविद्यालय साबला तथा श्री योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़ की टीमें पहुँची। कल प्रातः 10:00 बजे इनके सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और समापन कार्यक्रम भीमाभाई डामोर तथा कानहिंग रावत के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा। ये जानकारी डा. राजेश कुमार खज्जा प्राचार्य योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ ने दी।