सवाई माधोपुर, 20 अक्टूबर।रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में गणेश धाम के पास गोमुखी क्षेत्र में नर कछुआ के मुंह में मछली पकड़ने का कांटा लगा हुआ था , आर ओपीटी रैज रणथंभौर टाइगर रिजर्व से गश्त के दौरान योगेश शर्मा वनपाल को मिला। जिसकी सूचना उन्होंने वन्य जीव चिकित्सालय को सूचना दी।उनके द्वारा चोट से घायल कछुए को रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वन्य जीव चिकित्सालय लाया गया। जहां मुख्य वन संरक्षक रणथंभौर टाइगर रिजर्व अनुप के आर के निर्देशन में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने डॉ.चन्द्र प्रकाश मीना द्वारा एनस्थीसिया देकर कछुए की 40 मिनट शल्य चिकित्सा कर कांटे को निकाला गया । इसके बाद पुनः नर कछुए को रिवाइवल मेडिसिन देकर स्वास्थ्य परीक्षण कर आर ओ पी टी रैंज में रिलिज़ कर दिया। इस प्रकार वनपाल एवं वन्यजीव चिकित्सक के प्रयासों से कछुए की जान बचाकर नया जीवन दिया। इस दौरान जीतसिंह खंगार पशु धन सहायक,श्री बलराम सिंह आदि लोगों ने सहयोग किया।
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने डॉ.चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया की कछुआ रेप्टाइल्स पशु है ,जिसकी रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वन्य जीव चिकित्सा लय में पहली बार सर्जरी कर चिकित्सा की गई। उन्होंने बताया कि कछुए को वन्य जीव अधिनियम 1972 के तहत संरक्षण प्राप्त है, किसी व्यक्ति को घायल या चोट ग्रस्त कछुआ दिखे तो वन विभाग को अवश्य सूचित करें।