श्री योगेश्वर महाविद्यालय में खो खो महिला का हुआ समापन

Support us By Sharing

श्री योगेश्वर महाविद्यालय में खो खो महिला का हुआ समापनश्री योगेश्वर महाविद्यालय में खो खो महिला का हुआ समापन

सज्जनगढ|श्री योगेश्वर महाविद्यालय में खो खो महिला का हुआ समापन।गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाडा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खो खो महिला का आज समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जयदीप सिंह राठौड़ निदेशक वागड़ श्री महाविद्यालय बांसवाड़ा तथा कपिल हीरालाल कृष्ण बलदेव सिंह राठौड़ ने विशिष्ट आतिथ्य तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार कलाल सहायक आचार्य तथा पर्यवेक्षक खो-खो महिला ने की। आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीयोगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़ ने राजकीय महाविद्यालय साबला को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा ने हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय बांसवाड़ा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला श्री योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़ बनाम श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर से 3 पॉइंट से श्री योगेश्वर महाविद्यालय ने श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा को पराजित कर एक बार पुनः किताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर का अवार्डश्री योगेश्वर महाविद्यालय की दीपशिखा निनामा को दिया गया।कार्यक्रम के दौरान हीरालाल ने अनुशासन का पूर्वक इस टूर्नामेंट में छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया उसके लिए सभी का धन्यवाद व्यापित किया। अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में जयदीप राठौड ने कहा कि श्री योगेश्वर महाविद्यालय कई वर्षों से महिला खो खो का विजेता रहा और उन्होंने अपनी परंपरा को निरंतर बनाए रखा और वास्तव में खेल के प्रति पूर्ण समर्पण भाव यहां के खिलाड़ियों में देखने को मिला। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जितेंद्र ने कहा कि पूर्ण अनुशासन तथा विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुसार यहां पर खेलों का आयोजन किया गया तथा शांतिपूर्ण एवं सहयोग पूर्ण वातावरण में इस खेल के समापन को अंजाम तक पहुंचाया। कलाल ने अंत में समापन की धोषणा की।समापन कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के निदेशक प्रो.के. एस. दाँतला ने अतिथियों का शब्द सुमनों से स्वागत किया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डा.राजेश कुमार खज्जा ने दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का पूरा प्रतिवेदन सबके सामने प्रस्तुत किया तथा आभार प्रदर्शन नवाज गुल खान के द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ अंतर महाविद्यालयी खो खो महिला 2024 का समापन किया गया। ये जानकारी राजेश ख़ज्जा ने दी।


Support us By Sharing