कुशलगढ|छोटी सरवा खंड क्षेत्र का विराट एवं भव्य पथ संचलन बडी सरवा मे आयोजित बाल स्वयंसेवको मे हुआ अनुशासन और देशभक्ति का दर्शन आज विश्व का सबसे बडा स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है जिसका हर स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निभा रहा है संघ की स्थापना के 99 वर्ष पूरे होकर विजयादशमी संघ स्थापना दिवस से सौवें वर्ष मे प्रवेश संघ का हुआ है जिसमे संघ प्रणेता संस्थापक डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के साथ संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक की स्वयं प्रेरणा से लिया गया संकल्प है शताब्दी वर्ष मे संघ का विस्तार कार्य भारत के हर गांव तक हम सबको मिलकर पहूचाना है। इसके लिए संघ की प्रतिदिन लगने वाली एक घंटे की शाखा तंत्र है और संघ प्रार्थना इसका मंत्र है उक्त विचार रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक खंड छोटी सरवा के बडी सरवा मे आयोजित विराट एवं भव्य पथ संचलन मे बतौर मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाह कमल कांत शुक्ला ने व्यक्त करते हुए शताब्दी वर्ष मे सामाजिक समरसता,कुटुम्ब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण,स्वत्व का भाव और नागरिक कर्तव्य के साथ संघ विस्तार कार्य का गांव गांव पहुंचाने की बात कही तथा कहा कि वह दिन दूर नही जब भारतवर्ष अपने अखंड रूप मे प्रतिष्ठित होकर विश्व गुरू बनेगा कार्यक्रम मे मंच पर छोटी सरवा खंड संघचालक भूपतसिंह राठौड मौजूद रहे। परिचय छोटी सरवा खंड कार्यवाह मानसिंह ने दिया। आभार सह खंड कार्यवाह पोपटलाल ने व्यक्त किया। इससे पूर्व तेजाजी खेल मैदान परिसर मे परम पवित्र भगवाध्वज आरोहण के साथ घोष की धून पर कदम से कदम मिलाते हुए बडी सरवा के प्रमुख मार्गो से पथ संचलन निकाला गया। जिसमे खंड क्षेत्रों के विभीन्न गांवो से आए बाल सहित स्वयंसेवको का अनुशासन व देशभक्ति भरी गर्मी मे देखते बनी कस्बे मे जगह जगह पुष्पवर्षा कर पथ संचलन ध्वज वाहिनी और स्वयंसेवको का स्वागत किया गया।