लंपी बीमारी से मृत पशुओं के पालकों को मिलेंगे 40-40 हजार रुपये
शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में विगत समय में लंपी बीमारी से मरे पशुओं के स्वामियों को राज्य सरकार 40 हजार रुपये प्रत्येक पशु के देगी। यह राशि पशुपालकों के खाते में 16 जुन को हस्तांतरित कर दी जायेगी। इसके लिए 16 जून को पंचायत समिति में कार्यक्रम होगा जिसे वर्चुअली स्टेट लेवल से जोड़ा जायेगा।
पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. दिलीप पांचाल ने बताया कि 16 जून को प्रातः 11 बजे शाहपुरा के पंचायत समिति सभागार में विशेषाधिकार डॉ मंजू की अगुवाई में कार्यक्रम होगा। जिसमें क्षेत्र के पशुपालक भाग लेंगे। डा पांचाल ने बताया कि लम्पी स्कीन बीमारी में मृत पशुओं के पशुपालक को मुख्यमंत्री द्वारा 40 हजार रुपये (प्रत्येक पशु के लिए) की आर्थिक सहायता उक्त पशुपालकों के सीधे खाते में डाल दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में 150 पशुपालकों के 169 लम्पी बीमारी से मृत पशुओं के लिए 67लाख 60हजार की राशि उनके खाते में स्थानान्तरित कर दी जायेगी।
Moolchand Peshwani