गंगापुर सिटी, 21 अक्तूबर | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई| बैठक में जिला कलक्टर ने बजट-घोषणा, राइजिंग राजस्थान सम्मिट, कृषि, सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग निस्तारण समय आदि की जिले में प्रगति की समीक्षा की|
बैठक में जिला कलक्टर ने राइजिंग राजस्थान सम्मिट कार्यक्रम की जिले में सफलता सुनिश्चित करने के अब किये राज्य सरकार के साथ एमओयू करार की समीक्षा की और जिलें के शेष निवेशकों, उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें इस मुहीम से जोड़ने के लिए समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया|
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना से मौसमी बिमारियों की रोकथाम, जननी सुरक्षा योजना, निक्षय मित्र एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के विस्तार की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की| वहीं जिला कलक्टर ने उक्त में प्रभावी मॉनिटरिंग द्वारा प्रगति लाने के निर्देश दिए| वहीं सीएमएचओ ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि जिले मे वर्तमान में जिले में कुल 428 निक्षय मित्र बनाए जा चुके है और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का भी विस्तार किया गया है अब तक 120 सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी में जोड़े गए हैं|
बैठक में जिला कलक्टर ने क्षतिग्रस्त नलकूपों, पाइप लाइनों, विद्युत पोलों, ट्रांसफार्मरों सहित सीसी पुलिया, सीसी सड़कों आदि की मरम्मत से सम्बंधित कार्यों का विस्तृत ब्यौरा सम्बंधित अधीक्षण अभियन्ताओं से प्राप्त किया और मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की निर्देश प्रदान किये| जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि शहर में पेयजल आपूर्ति पूर्व कि भॉति प्रारंभ करवा दी गई है| जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग द्वारा अब तक मरम्मत करवाई गई जेजेएम कार्यों के दौरान क्षतिग्रत सडकों की सूची जिला मुख्यालय भिजवाने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदान किए|
जिला कलक्टर ने पीएम सूर्यघर योजना के के तहत् निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध अब तक दिए गए कनेक्शनों की जानकारी जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल मीना से प्राप्त की| साथ ही आदिनांक तक लम्बित कृषि एवं घरेलू कनेक्शनों के निस्तारण में गति लाने के निर्देशित किया|
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना आदि उपस्थित रहे|