कन्या समृद्धि योजना में उत्कर्ष कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 21 अक्टूबर। डाकघर मंडल कार्यालय सवाई माधोपुर के सभी उपखंड अधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
बैठक में राजवीर शंखवार अधीक्षक डाकघर ने बताया कि प्रत्येक शाखा डाकघर में डाक बुक करने ज्यादा से ज्यादा खाता खोलने का पार्सल का बुक कार्य करें उपखंड अधिकारियों अपने अधीन उपडकपालो शाखा डाकपालो से ज्यादा से ज्यादा आधार अपडेशन पार्सल बुकिंग, स्पीड पोस्ट शाखा डाकघर डाक बुकिंग कार्य करवाना है, और बचत खाते पीएलआई आरपीएलआई का व्यवसाय पूरा करने के लिए निर्देश दिए सभी शाखा डाकपालो को अपने क्षेत्र में सरकारी स्कूल और बैंक को सरकारी कार्यालय में जाकर संपर्क करना है अधिक से अधिक स्पीड पोस्ट पार्सल बुकिंग का कार्य करें।
मीटिंग के दौरान अभी हाल में हुए सितंबर माह में सुकन्या समृद्धि योजना का महामेला में सबसे ज्यादा खाते खोलने वाले शाखा डाकपालो, उप डाकपाल व मेलोशीयर एवम उपखंड अधिकारियों डाक अधीक्षक के द्वारा सर्वश्रेष्ठ का कार्य करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शाखा डाकपाल दीपक सिंघल मंडावरा हिंडौन दितीय स्थान पर दोहरेटा शाखा डाकघर श्रीनिवास शर्मा तृतीय स्थान पर लहचोड़ा शाखा डाकघर हरिओम शर्मा हिंडौन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में हिंडौन सिटी उपडाकपाल श्रीमती कांता यादव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उपखंड अधिकारियों में प्रथम स्थान पर विमल कुमार धाकड़ डाक निरीक्षक हिंडौन उपखंड, द्वितीय स्थान पर करौली से राजेंद्र कुमार मीणा डाक निरीक्षक तृतीय स्थान पर गंगापुर दक्षिण उमेश चंद सहायक अधीक्षक महोदय को सम्मानित किया गया मेलोशिर में हेतराम चौधरी करौली, मुकेश मीणा हिंडौन, ओमप्रकाश गुप्ता करौली, भीम सिंह मीना गंगापुर, सुरेश चंद शर्मा गंगापुर, को डाक अधीक्षक ने अच्छा उत्कर्ष कार्य करने पर परितोष पुरस्कार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके डाक निरीक्षक शुभम मीना डाक निरीक्षक विश्वेंद्र दुबे निरीक्षक परिवाद पुरुषोत्तम गर्ग पोस्टमास्टर नवल जाट मंडल के अधिकारी कर्मचारी मंडल कार्यलय के डाक सहायक मौजद रहे।


Support us By Sharing