शाकाहार की महत्ता के साथ स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 23 अक्टूबर। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी के विशुद्धमति सभागार में मंगलवार शाम को समय आराधना चातुर्मास समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य संबंधी चर्चा हुई। जिसमें पुणे (महाराष्ट्र) से आए आचार्य विद्यासागरजी के अनन्य भक्त व शाकाहारी प्रेरक डॉ.के.एम.जैन गंगवाल ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए शाकाहार की महत्ता बताई। उन्होंने शाकाहारी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शाकाहार सुखी जीवन का आधार है।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि प्रेरक ने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व का परिचय देते हुए मुनि नीरज सागर व निर्मद सागर से आशीर्वाद लिया। वहीं समाज के महामंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल, समय आराधना चातुर्मास समिति महामंत्री महावीर बज व वरिष्ठ श्रावक मोहनलाल कासलीवाल सहित प्रबुद्धजनों ने उनका भावभीना अभिनंदन किया।
गौरतलब है कि 80 वर्षीय गोल्ड मेडलिस्ट एमडी.(मेडिसिन) डॉ.के.एम.जैन अहिंसा, जीव दया सदाचार, शाकाहार, व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रचारक, श्रेष्ठ श्रावक व मुनि भक्त होने के साथ ही विगत 40 वर्षों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभियान के साथ तन मन और धन से समर्पित रहकर करीब 40 लाख लोगों से भी ज्यादा लोगों को शाकाहारी बनाने में सफल हुए है। स्वास्थ्य संबंधी चर्चा के दौरान काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया।


Support us By Sharing