Ayodhya Deepotsav: फिर से रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में अयोध्या, 25 लाख दीये से जगमग होगी रामनगरी; आस्था और प्रकाश का दीपोत्सव में दिखेगा संगम

Support us By Sharing

दीपोत्‍सव 2024: अयोध्‍या में 80 हजार दीयों से बनेगा स्वास्तिक, पूरे विश्व को देगा शुभता का संदेश

Ayodhya Deepotsav: फिर से रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में अयोध्या, 25 लाख दीये से जगमग होगी रामनगरी; आस्था और प्रकाश का दीपोत्सव में दिखेगा संगमदीपोत्‍सव 2024: अयोध्‍या में 80 हजार दीयों से बनेगा स्वास्तिक, पूरे विश्व को देगा शुभता का संदेश
छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे। दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी व समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।
अयोध्या: दीपोत्सव 2024 को लेकर एक ओर जहां योगी सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, वहीं डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सरयू के 55 घाटों पर भारी भरकम टीम उतार दी है। दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना व अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही 80 हजार दीपों से वालंटियर द्वारा राम की पैड़ी के घाट नंबर 10 पर प्रतीक के रूप में स्वास्तिक बना रहे हैं। यह दीपोत्सव आकर्षण का केंद्र होने के साथ पूरे विश्व को शुभता का संदेश देगा। इसके लिए 150 से अधिक वालंटियर लगाए गए हैं।

दीपोत्‍सव 2024: अयोध्‍या में 80 हजार दीयों से बनेगा स्वास्तिक, पूरे विश्व को देगा शुभता का संदेश

वालेंटियर्स के लिए समुचित व्यवस्था

छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे। दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी व समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। बहुत ही सावधानी से वालंटियर गत्तों से दीए निकालकर घाटों पर बिछाने का कार्य कर रहे है।

Ayodhya Deepotsav: फिर से रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में अयोध्या, 25 लाख दीये से जगमग होगी रामनगरी

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरयू नदी के किनारे 25 लाख दीये जलाए जाएंगे।
Ayodhya Ram Mandir Diwali: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार की दिवाली बेहद भव्य और दिव्य होगी। इसके लिए प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी है। विश्व में अलग पहचान बना चुके अयोध्या दीपोत्सव इस बार फिर से रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार सरयू नदी के किनारे 25 लाख दीये जलाए जाएंगे।

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरयू नदी के किनारे 25 लाख दीये जलाए जाएंगे।

दिवाली के मौके पर सरयू नदी के किनारे घाटों पर 1100 लोग एक साथ आरती में शामिल होंगे। वहीं, दिवाली के दिन ड्रोन शो का भी आयोजन होगा। अयोध्या में 28 तारीख से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। वहीं, इस दिन अयोध्या के सभी मंदिरों में दीये जलाए जाएंगे, जिसको लेकर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे।
दिवाली या दीपावली 2024 (Deepawali 2024 date) 31 अक्टूबर 2024 को है। दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। अयोध्या में सरयू नदी के किनारे घाटों पर 25 लाख दीये जालाए जाएंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है। इस वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर समारोह में 10,000 लोग शामिल होंगे। अयोध्या दीपोत्सव के मौके पर पिछले साल 51 घाटों पर दीप जलाए गए थे, लेकिन इस साल 55 घाटों पर दीप जलाने की योजना है।

Ayodhya Diwali 2024: दुल्हन की तरह सजी धर्म नगरी अयोध्या

Ayodhya Diwali 2024: दुल्हन की तरह सजी धर्म नगरी अयोध्या

Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा। क्योंकि रामनगरी को डिजिटल नगरी के रूप में सजाया जा रहा है। आस्था और प्रकाश का दीपोत्सव में ऐसा संगम दिखने वाला है कि हर कोई इस नगरी को निहारता ही रह जाएगा।
अयोध्या के 8वें दीपोत्सव में दीपोत्सव स्थल पर अवध विश्वविद्यालय के 30000 वॉलिंटियर 28 लाख दीपक लगाने का कार्य कर रहे हैं। राम की पैड़ी के 55 घाटों पर जय श्री राम के उद्घोष के साथ वालंटियर इस वर्ष के दीपोत्सव में भाव विभोर नजर आ रहे हैं। धर्मपथ से लेकर लता मंगेशकर चौक तक रंग बिरंगी लाइट इन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हर कोई निहारता ही जा रहा है। खास तौर पर अयोध्या का धर्म पथ और लता मंगेशकर चौक इसकी आभा देखते ही बन रही है।


Support us By Sharing