दिपावली पर अंधेरे में डूबा आधा गांव
शिवाड़ 28 अक्टूबर। क्षेत्र की ईसरदा ग्राम पंचायत के सोलपुर गॉव में उपस्वास्थ्य केंद्र के पास लगी हुई डीपी पिछले एक माह से अधिक समय से जली हुई है जिससे इस डीपी से जुड़े गॉव के कई घरों और दुकानों में एक माह से अधिक समय से लाइट नहीं है।
लोगो का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कह कह कर थक चुके हैं मगर कोई सुनता ही नही हैं। यहाँ फील्ड में न लाइन मैन आता है और न ही कनिष्ठ अभियंता। जबकि शिवाड़ में कनिष्ठ अभियंता की पोस्ट है मगर कनिष्ठ अभियंता का पद यहां रिक्त होने से यहां अतिरिक्त चार्ज पर कनिष्ठ अभियंता लगा रखा है जो यहां आते ही नही हैं। लोगों ने बताया कि जली हुई डीपी को 72 घंटे अधिकतम में बदलने का नियम विभाग में है मगर यहां एक माह से अधिक समय के बाद भी लापरवाही के चलते डीपी को नही बदला गया है। ऐसे में जिसकी भी लापरवाही है उन पर विभाग कार्यवाही क्यो नही कर रहा है। जहाँ एक ओर पूरा देश दीपावली पर रोशनी से जगमगायेगा वही यहां डीपी नही बदलने से करीब आधे गॉव में अंधेरा पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि अवैध कनेक्शन एवं मोटर चलाने से डीपी जल जाती है। जिसका खामियाजा घरेलु उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में अवैघ कनेक्शन वालों पर कार्यवाही की जाकर तथा तुरन्त नई डीपी लगवाकर आम जन को तुरन्त राहत दी जानी चाहिए।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि बिजली उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर, बिजली के पोल, वॉयर और अन्य उपकरण को बदलने के लिए प्रत्येक सब डिविजन में ठेकेदार की व्यवस्था की गई है। जहां पर उनके वाहन से ट्रांसफार्मर लाने- ले जाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही तकनीकी कर्मचारी और ठेकेदार के कार्मिक ट्रांसफार्मर को बदलते है। जिसमे किसी भी ग्रामीण और उपभोक्ता को कोई पैसा देने का प्रावधान नहीं है। किसी भी प्रकार की राशि खर्च करने की जरुरत नहीं होती है।