सवाई माधोपुर, 30 अक्टूबर। राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सवाई माधोपुर जगदीश आर्य की सेवानिवृत्ति पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अभिनंदन समारोह हुआ।
इस दौरान जिला कलक्टर शुभम चौधरी, एसडीएम सवाई माधोपुर अनूप सिंह, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, डीएलआर चन्द्र शेखर शर्मा, कोषाधिकारी कुलदीप मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह सहित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने साफा बंधवाकर, माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। साथ ही उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने अपनी 34 वर्ष के राजकीय सेवा के दौरान सचिव राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड, अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर, शासन उप सचिव कला संस्कृति एवं साहित्य विभाग जयपुर, उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी है।
जिला कलक्टर ने सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समर्पित अनुभवी एवं कर्तव्यनिष्ठ छवि वाले अधिकारी के तौर पर अपने कार्य व्यवहार से प्रशासन में विशेष छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि जीवन में व्यावहारिक सोच रखें। राजकीय सेवा से रिटायर भले ही हो जायें, लेकिन जीवन में कभी भी रिटायर्ड महसूस न करें। सदैव ऊर्जावान रहते हुए युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान करते रहे।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अपने राजकीय सेवा के अनुभव साझा करते हुए परिश्रम को सफलता का आधार बताया। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण होता है। जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारियां दी जाये, उसे उन दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करना चाहिए। इसी से व्यक्ति और संस्था दोनों की छवि का प्रदर्शन होता है। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा दीर्घकालिक सेवा और समर्पण हेतु उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई।