सवाई माधोपुर 4 नवम्बर। जिला कारागृह में जेल उपाधीक्षक तथा जेलर का पद कई महीनों से खाली चल रहा है। जिसके चलते जेल का पूरा कार्यभार एक हैड वार्डन के हवाले चल रहा है।
हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर राजा भईया ने एक शिकायती पत्र राजस्थान राज्य के जेल महानिदेशक, जेल महानिरिक्षक एवं डीआईजी जेल जयपुर रेंज को भेज कर जिला जेल में तत्काल जेलर तथा जेल उपाधीक्षक के पदों पर जेल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है।
राजा भईया ने बताया कि जिला कारागृह पर नियमानुसार जेल उपाधीक्षक एवं जेलर के पद स्वीकृत हैं। परन्तु पिछले कई महीनों से यहां जेलर रहे पूरन चंद शर्मा का धौलपुर जिला जेल पर स्थानांतरण होने के बाद से ही यह पद खाली पड़ा है और पूरी जेल का चार्ज एक हैड वार्डन के पास है। जो कि नियम विरुद्ध है। इस जेल का पूरा प्रशासनिक कार्य भी तभी से ठप पड़ा है। जेल के बंदियों को संभालने के अतिरिक्त भी अन्य तमाम प्रशानिक कार्य जो एक उपाधिक्षक या जेलर के द्वारा किए जाते हैं वो सब नहीं हो पा रहे हैं।
जनहित व बंदियों के हित तथा बंदियों के परिजनो के हित को देखते हुए राजा भईया ने जेल मुख्यालय के अधिकारियों को शिकायत करते हुऐ तत्काल इस जिला कारागृह पर स्वीकृत जेल उपाधीक्षक एवं जेलर के पदों पर नियुक्ति की मांग की है।