ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए बाल दान कर दी प्रेरणा

Support us By Sharing

शाहपुरा|ग्रीन लिटिल बेबी के नाम से मशहूर श्रेया कुमावत ने समाज सेवा की एक नई मिसाल पेश की। श्रेया ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए अपने बाल जयपुर स्थित इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी के माध्यम से दान किए। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और दूसरों को प्रेरित करने का एक सशक्त उदाहरण है। इस अवसर पर श्रेया कुमावत को इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया। संस्था ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की संस्थापक एवं डायरेक्टर हिमांशी गहलोत ने श्रेया के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा, श्रेया कुमावत का यह कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है। उनके इस प्रयास से कैंसर पीड़ित बच्चों को नई आशा मिलेगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी कई वर्षों से कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही है। यह संस्था बच्चों को हेयर विग उपलब्ध कराने, उनके साथ समय बिताने और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का कार्य करती है। हिमांशी गहलोत ने बताया कि श्रेया का यह योगदान इन बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा।
बाल दान करने के बाद श्रेया ने कहा, मैं हमेशा से पर्यावरण और समाज की सेवा में योगदान देना चाहती थी। बाल दिवस के मौके पर कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद करने का यह छोटा सा प्रयास मेरे लिए विशेष है। मैं अन्य बच्चों और युवाओं को भी प्रेरित करना चाहती हूं कि वे समाज सेवा के ऐसे कार्यों में अपनी भूमिका निभाएं।
श्रेया का यह कदम यह दिखाता है कि छोटी उम्र में भी बड़े बदलाव लाने की क्षमता होती है। उनकी यह पहल दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और कैंसर पीड़ित बच्चों को आत्मविश्वास और खुशी प्रदान करने में सहायक होगी।


Support us By Sharing