मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 17 नवम्बर। बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स. मा. के तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत रणथम्भोर परिक्षेत्र की आरओपीटी रेंज के जंगल का बालाजी मंदिर वनक्षेत्र में प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लाकर नगरपालिका को सुपुर्द किया। साथ ही मंदिर पर आने वाले लोगो को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया।
संस्था पिछले 5 वर्षों से बाघ, रणथम्भोर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर निःस्वार्थ भाव के साथ काम कर रही है जिसके तहत विभिन कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहे हैं रणथम्भोर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य के साथ ही संस्था द्वारा पिछले 5 वर्ष से मिशन बीट प्लास्टिक अभियान के तहत हर सप्ताह एक स्थान निर्धारित कर साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता है इसके अतिरिक्त हर माह व समय समय पर वन क्षेत्र में स्थित मंदिरों पर कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की अपील की जाती हैं।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य विजेंद्र माधोसिंहपूरा, सोनू सैनी, राजेश सैनी, अरविंद कुमार बैरवा, सुरेंद्र हिंगोनी, कमलेश, अवधेश सैनी, दीपक रामसिंहपुरा, महेंद्र सैनी व रूप सिंह मीना आदि मौजूद थे।


Support us By Sharing