सवाई माधोपुर 17 नवम्बर। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप जिला सवाई माधोपुर की ओर से दूसरे रविवार को ग्राम नीमली खुर्द में स्थित सीता माता मंदिर वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के नेतृत्व में चलाया गया।
मुकेश मीना जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा व मानव सेवा ग्रुप के प्रभारी राजमल सैनी ने बताया कि सीता माता वन क्षेत्र के नीचे की और झरने के आस पास मेले के कारण काफी मात्रा में प्लास्टिक, पॉलिथीन फैल रही है। जिससे वन्यजीवों को काफी नुकसान हो सकता है। साथ ही लोगों द्वारा फेंके गये पुराने कपड़े भी फैल रहे थे। ऐसे में दुसरे रविवार को करीब 2 घंटे तक चले अभियान में 40 किलो से भी अधिक प्लास्टिक की बोटल, पोलीथीन, अगरबत्ती के रैपर एकत्रित कर वन क्षेत्र से बाहर लाकर नष्ट किया गया। उन्होने बताया कि आगामी 5 रविवार को भी यहां मिशन चलाकर स्वच्छ सीता माता वन क्षेत्र का परिचय दिया जाएगा। इस अभियान को लेकर स्थानीय ग्रामवासियों का सहयोग और ग्रुप की प्रशंसा की गयी।
गौरतलब है कि ग्रुप के माध्यम से निरूस्वार्थ भाव से पिछले कई वर्षों से वन क्षेत्रो, मोक्षधामो, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान संरक्षक विनोद कुमावत, सचिव राजेश सैनी, रामबाबू कुमावत, मुकेश मीना जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा सवाई माधोपुर, रमेश योगी, सहित ग्रुप के कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।