बड़ोदिया, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुडवा ब्लॉक बागीदौरा का ऑटोमोबाइल का दल औद्योगिक भ्रमण हेतु बांसवाड़ा पहुंचा।औद्योगिक भ्रमण कौशल मित्र रमेश निनामा,किशोर कुमार शुक्ला तथा भारत सिंह वीटी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम नवनीत मोटर्स बांसवाड़ा के वर्कशॉप का बालकों को विजिट करवाया गया। नवनीत मोटर्स के जावेद सर ने सभी बच्चों को लेकर वर्कशॉप में मारुति सुजुकी के मुख्य कारीगर उज्जवल शर्मा ने गाड़ियों की सर्विसिंग एवं ऑयल बदलने के बारे में विस्तार से बताया। इंजन संबंधी जानकारी, व्हील एलाइनमेंट और व्हील बैलेंसिंग के बारे में भास्कर पाठक भक्तेश पांचाल और मनोज चरपोटा ने विस्तार से बताया। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ मारुति नवनीत मोटर्स का विजिट किया। तत्पश्चात संपूर्ण दल को तैयब मोटर बांसवाड़ा ले जाया गया जहां पर वर्कशॉप प्रबंधक दिनेश पाठक ने बच्चों का स्वागत करते हुए वर्कशॉप का विजिट करवाया जिसमें मुख्य कारीगर इरफान भाई ने टू व्हीलर की सर्विसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी बच्चों को प्रदान की। विमल भाई एवं गट्टू भाई ने मोटरसाइकिल के इंजन को बांधना एवं इंजन संबंधी सारी बारीकियां बच्चों को बताई । ऑटोमोबाइल के दल में बच्चों ने मुख्य कारीगर से कई प्रकार के प्रश्न उत्तर के माध्यम से भी सीखने का प्रयास किया। तत्पश्चात कौशल मित्र ने सभी बच्चों को स्वादिष्ट भोजन भी करवाया। उसके पश्चात संपूर्ण दल बस में बैठकर बुढ़वा प्रस्थान कर गया।