छात्राध्यापिकाओं की मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 23 नवम्बर। आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सवाई माधोपुर में ईपीसी कार्यक्रम के अर्न्तगत मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एड. प्रथम वर्ष व बी. एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं को समुह में विभाजित कर नियत समय में प्रतियोगिता में भाग लेकर सृृजनात्मकता प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया।
प्राचार्य डॉ. निधि जैन ने बताया कि सभी छात्राध्यापिकाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण ईपीसी के अन्तर्गत मेहन्दी प्रशिक्षण दिया गया और मेहन्दी की बारिकियों के बारे में बताया गया। जिसमें सृजनात्मक गतिविधियों को हम हमारे जीवन में उतार सकते है। प्रभारी ने बताया कि एक शिक्षक को सभी प्रकार का ज्ञान आवश्यक है क्योंकि आज के युग में उसे शिक्षा के उपरान्त अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों का ज्ञान होना चाहिए जब वह एक परिपूर्ण शिक्षक बनता है और बताया कि मेहन्दी हमारे भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.एड. प्रथम वर्ष से पिंकी बैरवा, शिप्रा साहू, अवनी कुमारी मीना तथा बी.एड.द्वितीय वर्ष से पूजा बैरवा, द्वितीय स्थान बी.एड. प्रथम वर्ष से पूजा तवंर तथा बी.एड.द्वितीय वर्ष से मनीषा गुर्जर, मोना बैरवा, ज्योति गौŸाम तथा तृतीय स्थान पर बी.एड. प्रथम वर्ष से प्रियंका सैनी रही। वरिष्ठ व्याख्याता डा. सुनील जैन ने भारतीय संस्कृति में वैवाहिक जीवन में मेहन्दी का महत्व बताया। संस्था निदेशक मुकेश जैन ने समस्त प्रतिभागी छात्राध्यापिकाओं को राजस्थानी कला एवं संस्कृति का परिचय देते हुए इसे व्यावसायिक रूप देने का महत्व बताया। उन्होने सभी भाग लेने वाली छात्राध्यापिकाओं को प्रोत्साहित किया गया तथा भविष्य में ऐसे सृजनात्मक कार्यक्रमों में हमेशा भाग लेने हेतु प्रेरित किया। सभी छात्राध्यापिकाओं ने मेहन्दी प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया।


Support us By Sharing