सिद्ध चक्र विधान के चौथे दिन 256 अर्ग मुनि श्री के सानिध्य में चढ़ाए

Support us By Sharing

परतापुर, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आदिनाथ कॉलोनी मैं चल रहे सिद्ध का विधान के चौथे दिन आज प्रातः मुनि श्री अजीत सागर जी मुनि श्री नीराग के सागर जी ऐलक विवेक सागर जी प्रतिष्ठा आचार्य सुयश प्रदीप भैया विधानाचार्य रमेश गांधी के सानिध्य में शांति धारा अभिषेक की गई अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य मेहता निलेश कुमार मनोहर लाल बड़ौदा गुजरात को प्राप्त हुई अभिषेक की सोधर्म इंद्र जयंतीलाल सवोत कुबेर इंद्र पुष्पेंद्र सवोत, ईशान इंद्र यज्ञ नायक एवं आदि इंद्र ने सिद्ध चक्र विधान के अर्ग बड़े भक्ति भाव से जीत का राजेश जैन के मधुर स्वर लहरों के साथ गरबा नृत्य करते हुए चढ़ाऐ। इसी अंतराल में मुनि श्री अजीत सागर जी महाराज का मंगल प्रवचन हुआ। विधान में सभी पुरुष सफेद वस्त्र में एवं महिलाएं केसरिया वस्त्रो भक्ति कर सिद्ध चक्र का धर्म लाभ ले रहे हैं आज इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज नौगामा दिगंबर जैन समाज बागीदौरा दिगंबर जैन समाज आजना आदि की महिलाओं द्वारा अष्ट द्रव्य के थाल सजाकर विधान में चढ़ाऐ। आज विधान में लाभ लेने हेतु आजना अरथुना बोरी बडौदा तलवाड़ा बांसवाड़ा घाटोल भैया आदि के धर्म प्रेमी बंधुओ ने विधान में धर्म लाभ लिया। शाम को महा आरती मैं गांधी पंकज कुमार मुकेश गांधी राकेश गांधी रमलाल गांधी संजय गांधी अपना सहयोग प्रदान किया। आरती के बाद दिल्ली से पधारे सत्येंद्र शर्मा की दिशा निर्देशन में कलाकारों द्वारा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन किया। दिनांक 25 अक्टूबर को 512 अर्ग  चढ़ाई जाएंगे।


Support us By Sharing