सवाई माधोपुर 24 नवम्बर। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप जिला सवाई माधोपुर की ओर से तीसरे रविवार को निमली खुर्द स्थित सीतामाता वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्रवण सिंह गवारिया ने बताया कि सीता माता वन क्षेत्र के दूकानों के आस पास प्लास्टिक की बोतलंे व पॉलिथीन फैल रही। जिससे वन्यजीवों को काफी नुकसान हो सकता है। 2 घंटे तक चले अभियान में 30 किलो से भी अधिक मात्रा में कचरा एकत्रित कर वन क्षेत्र से बाहर लाकर नष्ट किया गया। साथ ही आगामी 4 रविवार को भी यहां मिशन चलाकर स्वच्छ सीता माता वन क्षेत्र का परिचय दिया जाएगा। इस अभियान स्थानीय ग्रामवासियों का सहयोग भी मिल रहा है।
उन्होने बताया कि ग्रुप के माध्यम से निस्वार्थ भाव से पिछले कई वर्षों से वन क्षेत्रो, मोक्षधामों, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान सचिव राजेश सैनी, रामबाबू कुमावत सहित जयपुर से भ्रमण पर आए शिक्षक व बच्चे सहित ग्रुप के कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।