सवाई माधोपुर 24 नवम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर के निर्देशन में जिले में सायबर ठगी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एन्टीवायरस के तहत जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर रामकुमार कस्वां एवं वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर उदय सिंह मीणा के निकटतम सुपरविजन में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इसी अभियान के तहत स.मा. कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह उ०नि० ने मिली सूचना के आधार पर ऑनलाईन ठगी करने के आरोप मंे एक युवक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार एक शख्स के रणथम्भोर रोड़ पर मोबाईल लेकर बैठा होने तथा अपनी पहचान छुपाकर लोगो से कॉल एवं मैसेज के जरिये प्रलोभन देकर फोन व यूपीआई से पैसे डलवाकर हड़पने की सूचना मिली थी। इस पर थानाधिकारी राजवीरसिंह उ0नि0 मय जाप्ता के मुखबीर के बताये गये स्थान पर पहुँचा तो वहाँ रोहित मीना पुत्र बत्ती लाल मीना उम्र 19 साल निवासी गंभीरा मिला जो पुलिस को देखकर मोबाईल के छुपाने की कोशिश करने लगा। उससे मोबाईल लेकर चैक किया गया तो सायबर अपराध सम्बन्धी लिंक एवं मैसेज मिले। इस पर युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं व 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पाया जाने पर मोके पर ही गिरफ्तार किया गया। एवं दो मोबाईल भी जप्त किये गये।