डीग गुर्जर समाज डीग द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कुरीति फ़िज़ूलखर्ची उन्मूलन जन जागृति यात्रा रैली अभियान के तहत ग्राम पान्हौरी में डीग तहसील के 13 गांवों की हुई पंचायत में सामाजिक कुरीतियों फिजूल खर्चियों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया
ऊदल सिंह की अध्यक्षता में 13 गांवों बरई , बंधा ,नगला निगोही, बेढम, अढावली, अंजारी, लखमी का नगला रामबाग, इकलेरा कस्बा डीग, ढाका, रायवका, आदि गांवों की पंचायत हुई जिसमे सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर शादियों में निमंत्रण व्हाट्सएप से देने, शादियों में डीजे बंद करने, भात में साफा बांधना बंद करने, मृत्यु भोज कुल्ला भोज बंद करने, लड़की की शादी में मांडा करना बंद करने पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया और समाज के उक्त निर्णय का उल्लंघन करने वाले को आर्थिक रूप से दंडित करने का भी निर्णय लिया गया गांव गांव में चल रही जन जागृति यात्रा रैली जारी रहेगी उक्त पंचायत के बाद डीग तहसील सहित पूरे डीग जिले में सामाजिक कुरीति और फिजूल खर्चिया बंद हो गई है
पंचायत में वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों और फिजूल खर्चियों के अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए इसकी निगरानी के लिए गांव-गांव चल रही जन जागृति यात्रा रैली को जारी रखने और उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक रूप से दंड अधिरोपित करने और कर्नल बैंसला द्वारा बताए गए उत्तम स्वास्थ्य उत्तम शिक्षा पढ़ी-लिखी नारी और कर्ज मुक्त समाज के आदर्श और सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता बताई जिस पर चलकर ही समाज अपने परम वैभव को प्राप्त कर सकता है इस अवसर पर सर्वसम्मति से एमबीसी आरक्षण को संविधान की नवमी अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई और इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने पर जोर दिया पंचायत में करौली से कैप्टन राजरोशी तिगरिया, सूबेदार बाबू सिंह महमदपुर, गुर्जर समाज डीग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल, पूर्व प्रधान मुरारी लाल गुर्जर,रूप सिंह सुंदरावली, बुगल सिंह पान्होरी, लालाराम बाजाहेड़ा, प्रिंसिपल शिवराम सिंह , रघुवीर सिंह बुचाका, बच्चू पहलवान पान्हौरी, पूर्व सरपंच रसाल सिंह,भगवान सिंह, पठान नगर, राजेंद्र सिंह , मदन दरोगा, युवा अध्यक्ष भप्पू गुर्जर निहाल सिंह, रामावतार सुबेदार, रामसाे लंबरदार, विजय राम जैलदार, पूरन सिंह जमादार, गणेश नेता, मन्नो कलंकी मेंबर विश्रामसिंह,आदि ने अपने विचार प्रकट किये महापंचायत में सैकड़ो पंच पटेल युवा उपस्थित थे संचालन मटोलसिंहगुर्जर ने किया