राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले आदर्श आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ के छात्रों का किया सम्मान

Support us By Sharing

कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता में प्रथम आ कर राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर लोटने वाले एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनीत होने वाली आवासीय विद्यालय कुशलगढ़ ( चुडादा) की प्रतिभाओं को विधालय स्तर पर टीम प्रभारी महेश शर्मा एवं मोहित सहित छात्रों को प्रशंसा पत्र एवं प्रमाण पत्र दें कर सम्मानित किया गया। आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ के प्रधानाचार्य प्रेरक शर्मा ने बताया कि कुशलगढ़ आवासीय विद्यालय से 15 बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने पर राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ । जिसमें छात्रों ने उड़ीसा जा कर भाग लिया जिसमें एक छात्र प्रिंस राज भगोरा ने राष्ट्रीय स्तर पर शोलो सोंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विधालय के छात्रों का फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। इन सभी प्रतिभाओं को स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ सचिव दिग्पाल सिंह राठौड़ एवं स्काउटर ट्रेनिंग काउंसलर रामदास परमार के आतिथ्य में सम्मानित किया गया । टीम प्रभारी महेश शर्मा संगीत शिक्षक एवं मोहित कुमार शारिरिक शिक्षक को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार नीतुरतन्म पुष्पा सुमन सुमन सैनी रामराज चौधरी अर्जुनराम मीणा सीता कुमारी सौरभ गुप्ता दिलखुश मीना रविकुमार शिवांगी यादव पुष्पेन्द्र मीणा रुपन्ती मेडम प्रिती कुमारी चन्द्र मोहन मीना हिमांशु मेडम कविता कुरी प्रियंका यादव आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन वन्दना कुमारी एवं सुमन सैनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


Support us By Sharing