भैंसों का चारा पानी का लोन सत्यापित करने की एवज में 1 हजार रुपए की घूंस लेते गिरफ्तार
भरतपुर-एसीबी टीम ने कल भरतपुर कलेक्ट्रेट में एक घूसखोर अधिकारी पर कार्यवाही करने के बाद आज रूपबास क्षेत्र मे घूसखोर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता को ₹1000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने परिवादी से भैंसो के चारा पानी के लिए आवेदित लोन फॉर्म को सत्यापित करने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की गई थी। एसीबी एडिशनल एसपी अमित सिंह चौधरी ने बताया कि पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी रूपवास पर कार्यरत वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता को 1000₹ की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि चार भैंसो के चारा पानी के लिए आवेदित लोन फॉर्म को सत्यापित करने की एवज में आरोपी द्वारा परिवादी को प्रति पशु 500 रुपए के हिसाब से 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। परिवादी द्वारा एसीबी से शिकायत करने के बाद मामले का सत्यापन कराने पर मामला सही पाए जाने के बाद वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता को परिवादी से 1000₹ की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ धर दबोच लिया गया। बताया गया है कि आरोपी द्वारा सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1000₹ वसूल किए गए थे। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को भी भरतपुर एसीबी ने भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नंबर 57 में स्थित अनुजा निगम सांख्यिकी के सहायक अधिकारी नीरज शर्मा को भी 7000₹ की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।