भरतपुर रेंज के 6 जिलों में एरिया डोमिनेशन की की गई कार्रवाई

Support us By Sharing

709 बदमाशों को किया गिरफ्तार

भरतपुर। रेंज के 6 जिलों (भरतपुर, धौलपुर, डीग, करौली, गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर) में 25 और 26 नवंबर को एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 306 पुलिस की टीमें बनाई गई जिन्होंने 1119 जगह दबिश देकर कुल 709 बदमाशों को गिरफ्तार किया। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि भरतपुर में रेंज स्तरीय एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई हर महीने की जाती है। इस बार कार्रवाई 25 नवंबर की सुबह शुरू की गई और 26 नवंबर रात तक चली। कार्रवाई के लिए पूरे रेंज में 306 टीमों का गठन किया गया जिन्होंने 1119 जगह दबिश देकर कुल 709 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि कार्यवाही में 16 महिला अत्याचार मामलो में फरार आरोपी, 147 स्थाई वारंटी आरोपी, 35 जघन्य मामलों में फरार आरोपी, 88 सामान्य मामलों में फरार आरोपी, 1 आदतन अपराधी व 6 इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि 8 आर्म्स एक्ट मामले, NDPS आबकारी मामले व 2 हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि 295 BNSS की धारा 170 में गिरफ्तार किया गया जबकि 111 बदमाशों को नए दर्ज हुए मामलों में गिरफ्तार किया गया है।


Support us By Sharing