डीग | विद्या भारती संस्थान जयपुर द्वारा संचालित बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर, डीग में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व महिला एवं विकास अधिकारी मोहन स्वरूप पाराशर, विशिष्ट अतिथि एम .एल.भगोरा , सहायक अधीक्षक पुरातत्व विभाग रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन स्वरूप पाराशर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया। विद्यालय के संरक्षक कश्मीर लाल अरोड़ा ने मुख्य अतिथि मोहन स्वरूप पाराशर का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया ।विद्यालय के व्यवस्थापक देवेंद्र बंसल ने विशिष्ट अतिथि भगोरा का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया । इस अवसर पर मोहन स्वरूप ने कहा कि इस प्रकार के मेले लगाने से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत होती है ।छात्रों के बीच में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। छात्रों और शिक्षकों को एक- दूसरे के अनुभवों से सीखने का मौका मिलता है। विद्यालयों में ऐसे मेले लगते रहने चाहिए। विशिष्ट अतिथि भगोरा ने कहा कि विज्ञान मेला छात्रों के लिए वैज्ञानिक रूप में अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अवसर प्रदान करता है। विज्ञान प्रदर्शनी विद्यालयों को रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया। संरक्षक कश्मीर लाल अरोड़ा ने आभार व्यापित किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद शर्मा ने किया। विद्या भारती संस्थान विज्ञान मॉडल कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्श का अवलोकन किया जिसमें मुख्य प्रदर्शन चंद्रयान -3, बिजली झूला, वाटर फिल्टर, वाटर चक्र, पदार्थ की अवस्था, ऑक्सीजन चक्र, हाइड्रोलिक लॉंच पैड, उत्सर्जन तंत्र, सौरमंडल, पारदर्शी और अपारदर्शी, अम्ल – क्षार प्रयोग, चुंबकीय प्रयोग, मंड का परीक्षण, रोबोटिक हैंड,सूक्ष्मदर्शी, पेरिसकॉप, ज्वालामुखी, श्वसन तंत्र,वॉटर डिस्पेंसर, ए.टी.एम.,प्रकाश गति प्रोजेक्ट, पाचन तंत्र,यातायात प्रदर्श, कॉइन कलेक्टर, घिरनी प्रदर्श, विटामिन प्रदर्श , पवन चक्की ,डे और नाइट मॉडल आदि थे ।अतिथियों द्वारा अवलोकन करने पर वाटर फिल्टर छात्र तनिष्क और शौर्य, मंड परीक्षण छात्रा वैशाली, रोबोटिक हैंड छात्र निशांत और अभिनव शर्मा, हाइड्रोलिक लॉन्च पैड कुश अग्रवाल ,वॉटर डिस्पेंसर प्रिंस गुर्जर ,बैटरी कूलर शिवम और विष्णु और अमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बालकृष्ण शर्मा, बाल स्वरूप, प्रेमचंद शर्मा ,आशा शर्मा, रंजना,कंचन अग्रवाल,तेजस्विनी ,बबीता, नम्रता, विनीता ,उपस्थित रहे। डीग संकुल के संकुल प्रमुख लक्ष्मीनारायण जोशी भी उपस्थित रहे।