तैराकी में भी शुरू होगी इंडियन प्रीमियर लीग

Support us By Sharing

अगले वर्ष एशियन चैंपियनशप भारत में होगी, जूनियर नेशनल की मेजबानी राजस्थान को

शाहपुरा पेसवानी, जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता की मेजबानी अगले वर्ष राजस्थान करेगा। यह प्रतियोगिता जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम के अंतरराष्ट्रीय तरणताल पर आयोजित की जाएगी। राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्वीमिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया की साधारण सभा (एजीएम) की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने गए व्यास ने बताया कि एजीएम में वर्ष 2025 के कलैंडर निर्धारण के साथ ही कई अहम फैसले लिए गए।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट और अन्य खेलों की तरह अब तैराकी में भी इंडियन प्रीमियर स्विमिंग लीग का आयोजन किया जाएगा। लीग का फॉर्मेट कैसा होगा, इसके लिए एक छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में राजस्थान के अनिल व्यास को भी शामिल किया गया है। व्यास ने बताया कि 2025 में भारत एशियन स्विमिंग चैंपियनशिप की भी मेजबानी करेगा। इसमें स्विमिंग, डाइविंग, सिंक्रोनाइज स्विमिंग और वाटरपोलो की स्पर्धाएं होंगी। एशियन चैंपियनशिप का आयोजन संभवत: गुजरात या कर्नाटक में किया जाएगा।
व्यास ने बताया कि पिछले काफी समय से निलंबित चल रही महाराष्ट्र स्विमिंग एसोसिएशन की मान्यता को फिर से बहाल करने के लिए भी एजीएम में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में भी अनिल व्यास शामिल होंगे।


Support us By Sharing