बांसवाड़ा,अरुण जोशी: आदिवासी भील समाज चौखला भीमकुंड परिक्षेत्र (चिबडातलाई गढ़ी, बांसवाड़ा) की चौथी कार्यकारिणी और ग्राम ईकाई पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 1 दिसंबर 2024 को सम्पन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथि कमलाशंकर चरपोटा, चौखला अध्यक्ष गुलाबसिंह चरपोटा विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद धुलाराम भगोरा, गुणवन्त सिंह गरासिया कार्यक्रम की शुरुआत भील राजा बांसिया भील और राष्ट्रीय गौरव भगवान् बिरसा मुंडा की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर आरम्भ किया। स्वागत भाषण शिक्षा विद धुलाराम भगोरा ने प्रस्तुत किया।इसके बाद चौखला संरक्षक और समाज सेवी मुख्य अतिथि कमलाशंकर चरपोटा ने चौखला कार्यकारिणी पदाधिकारियों को फूल मालाओं और भील समाज में सामाजिक कार्यों के करने की शपथ दिलाई। चौखला के अध्यक्ष गुलाब सिंह चरपोटा ने नवीन लगभग 30 ग्राम इकाइयों के अध्यक्ष एवं ग्राम कार्यकारिणी सदस्यों को फूल मालाओं से सम्मान किया। चौखले में प्रस्तावित रचनात्मक समाज कार्यों का वाचन किया। जैसे -सामाजिक कुरीतियां, विवाह रस्मों -रिवाजों जिनमें आडम्बर और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने, भील समाज व्यक्ति के मृत्यु के अवसर पर कफ़न बन्द करने एवं लोकाचार, बारमा एवं अन्य रस्मों को एक दिवस में समापन करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को करियर निर्माण एवं मार्गदर्शन करने,चौखले में महिलाओं की सहभागिता, अपराधों को रोकने, सामूहिक सहभागिता, सार्वजनिक कार्यक्रमों में तम्बाकू युक्त नशा और दुर्व्यसनी का प्रयोग बन्द करने से आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। प्रो कन्हैयालाल खांट ने चौखला के युवाओं, प्रशिक्षित बेरोजगारों और स्कुली शिक्षा विषय पर चर्चा कर प्रशिक्षित युवाओं को भर्तियों के अनुरूप सेमीनार, विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और क्षेत्र के स्कूली शिक्षा के विधार्थियों से संवाद कार्यक्रम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अर्थात क्षेत्र का जागरूक नागरिक बच्चों के वर्तमान को बेहतर मार्गदर्शन से स्वर्णिम भविष्य का सपना पुरा किया जा सके। इसकी कार्य योजना बनाई गयी। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष कचरूलाल गरासिया, प्रोफेसर कन्हैयालाल लाल खांट, मावजी मकवाना, मणिलाल चरपोटा , शम्भुलाल कलासुआ, प्रेमशंकर चरपोटा, सरपच नानुलाल चरपोटा, प्रशान्तिलाल बामनिया, गौतम भाई चरपोटा सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सभी कार्यकारिणी सदस्य और ग्राम इकाई के पदाधिकारी चेतनदास चरपोटा, दिलीप चरपोटा मंदिर सेवा समिति, कान्तिलाल चरपोटा, मगन कतिजा, दिनेश चरपोटा, छगनलाल कटारा, गणेश पटेल, फतेलाल चरपोटा, रमणलाल, शंकरलाल वडेरा, बाजुलाल मसार देवा, धनजी चरपोटा, नारायण लाल, पूंजीलाल, वालजी सहित अन्य सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन स्वराज चरपोटा, आभार सचिव भवानी सिह चरपोटा ने माना। यह जानकारी गुरमीत चरपोटा ने दी।