राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आज दिनांक 06.12.2024 को न्यायालय परिसर चौथ का बरवाड़ा में हेमन्त मेहरा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चौथ का बरवाड़ा एवं अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैंक व सरकारी विभागों के प्रतिनिधियो के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया । सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बैठक में न्यायालय में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का आपसी सुलह एवं समझाइश के माध्यम से अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में जोर दिया गया ।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित प्रतिनिधिगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाने, रैफर किए गए प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग शिविर आयोजित करने, नोटिसों की समय पर तामील करने आदि के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए गए । साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधिगण को लोक अदालत के संबंध में स्वयं फील्ड में जाकर और कार्मिकों के माध्यम से आमजन के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रचार करने के संबंध में निर्देशित किया।
बैठक में उप जिला कलेक्टर चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, तहसीलदार नीरज सिंह, थानाधिकारी हरभान सिंह, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से कनिष्ठ अभियंता धनराज बैरवा, एडवोकेट लोकेश कुमार सीठा, दिनेश पारीक, यशपाल सिंह गुर्जर, राजेश मीना, सोराज गुर्जर, हेवराज गुर्जर, हंसराज यादव, रामजीलाल प्रजापत उपस्थित रहे ।