वर्तमान युग में ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है : डॉ. शर्मा
बड़ोदिया| राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और सूचना केंद्र उदयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान युग मे ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है, ऐसे में इस प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए हर विद्यार्थी को अपडेट होकर ज्ञानवर्धन करना चाहिए। डॉ.शर्मा शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में राष्ट्रीय आविष्कार योजना अंतर्गत राष्ट्रीय वार्ताकार व मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं जनसंपर्क एवं मीडिया जागरूकता के संदर्भ में वार्ता दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए इसे आम जनता और सरकार के मध्य सेतु बताया। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को नियमित रूप से एक समाचार पत्र पढ़ने और विद्यालय के पुस्तकालय का अधिकाधिक उपयोग करते हुए सामान्य ज्ञान की नींव को मजबूत बनाने का आह्वान किया। करियर बनाना है तो अभी से प्रयास जरूरी डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को अपना करियर बनाने के लिए विद्यार्थी जीवन मे ही लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने यूपीएससी और आरपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से करियर बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर पी.एम.श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया की प्रधानाचार्य अनुभूति जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए पी.एम.श्री विद्यालय बड़ोदिया की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वाग्देवी सरस्वती की छवि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में अतिथि परिचय व स्वागत करते हुए पवन जोशी ने विद्यालय की पृष्ठभूमि बताई।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा का
विद्यालय की तरफ से उपरणा ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम दौरान प्रधानाचार्य अनुभूति जैन, उप प्रधानाचार्य बापूलाल गर्ग, नीरज उपाध्याय, नीलेश जोशी, कैलाश जोशी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन आशीष जैन ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म उप प्रधानाचार्य बापूलाल गर्ग ने अदा की।