Advertisement

रेलवे में यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव


गंगापुर सिटी में हुआ कल 95.68% मतदान

तीसरे दिन 109रेल कर्मचारियों ने किया मतदान

कर्मचारी संगठनों के कार्यकर्ताओं नेएक-एक वोट के लिए की जोरदार मेहनत

गंगापुर सिटी में 1622 मतदाताओं में से 1553 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

गंगापुर सिटी 6 दिसंबर।रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए चल रहे चुनाव में गंगापुर सिटी में कुल 95.68% मतदान हुआ 1622 मतदाताओं में से 15 53 रेल कर्मचारीयों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपनी मनपसंद यूनियन को चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग किया
गंगापुर सिटी में वोटिंग समाप्त होने के समय रनिंग कर्मचारियों के बूथ नंबर 19 पर 108 रेल कर्मचारीओ अपनी पसंदीदा यूनियन के लिए मतदान किया।
वोटिंग सुबह 8:00 बजे प्रारंभ हुई ।
रनिंग कर्मचारियों के लिए बनाए गए बूथ नंबर 19 कुल 707 मतदाताओ मैं से अंतिम दिन मतदान समाप्ति की समय तक कल 685 मतदाताओं अपने मत का प्रयोग किया।
गंगापुर सिटी में मतदान समाप्ति के समय तक बूथ नंबर 17पर 320 मतदाताओं में से 286ने बूथ नंबर 18 पर 595 मतदाताओं में से 586 एवं बूथ नंबर 19पर707 मतदाताओं में से 685रेल कर्मचारी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय की मान्यता के चुनाव को लेकर रेलवे में भारी गहमागहमी गत चार महीनो से बनी हुई है। कर्मचारी संगठन जोरशोर से चुनाव की तैयारी करने में लगे थे। रेल प्रशासन भी मान्यता के चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल पदाधिकारी नरेंद्र जैन हरिप्रसाद मीणा श्री प्रकाश शर्मा एवं राजू लाल गुर्जर ने बताया कि हमारी यूनियन ने आगामी समय में आठवें वेतन आयोग लागू करवाने ,18 महीने का रुका हुआ महंगाई भत्ता दिलवाने एवं यूपीएस को पुरानी पेंशन से भी बेहतर बनवाने एवं इसके सभी लाभ दिलवाने के लिए जोर-जोर से संघर्ष करने की बात को रेल कर्मचारियों के बीच में रखा ।यूनियन के एजेंण्डे को रेल कर्मचारियों ने भारी समर्थन दिया है। अब मत पेटीयो को कोटा मंडल रेल फ्रॉम थे कार्यालय भेजा जाएगा जहां इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है। 12 दिसंबर को मत गणना की जाएगी।