Advertisement

पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


डीग 8 दिसंबर| रविवार को शहर के मेला मैदान स्थित एक निजि मैरिज होम में जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का समाजसेवी श्याम ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतियोगीयों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ जनक सिंह,कुनाल पहाड़ियां,शिवा ,विनोद कुमार,खिलेश गुर्जर,अनुज फौजदार मौजूद थे। सभी विजेता खिलाड़ियों को श्याम ठाकुर ने 11000 नगद देकर सम्मानित किया


error: Content is protected !!