बयाना के कुशाग्र को जेईई एडवांस में मिली सफलता, ऑल इंडिया 4295 वीं रैंक मिली
बयाना, 19 जून। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में बयाना कस्बा निवासी छात्र कुशाग्र कक्कड़ ने सफलता हसिल की है। कुशाग्र को परीक्षा में एआईआर 4295वीं रैंक मिली है। कुशाग्र ने इसी साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा 94.40% अंकों से पास की है। कस्बे के आर्य समाज रोड निवासी कुशाग्र के पिता नरेश कक्कड़ फार्मा बिजनेस से जुड़े हुए हैं। वहीं मां डॉ. श्रुति कक्कड़ ड्राइंग एंड पेंटिंग में पीएचडी हैं और महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर कार्यरत हैं। कुशाग्र ने बताया कि वह आईआईटी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना चाहता है। कुशाग्र का बिट्स पिलानी एंट्रेंस टेस्ट में भी सिलेक्शन हुआ है। सागर ने बताया कि उसने फिजिक्स और मैथ में थ्योरी क्लियर करने के साथ ही अधिक से अधिक क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने की प्रैक्टिस पर जोर दिया। जिससे उसका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ा।
P. D. Sharma