विधायक का शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम जारी
खिरनी 19 जून। विधायक सवाई माधोपुर दानिश अबरार पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्र का दौरा करते हुऐ विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों की जनसुनवाई भी कर रहे हैं।
विधायक सूत्रों के अनुसार विधायक दानिश अबरार ने विधानसभा क्षेत्र के जोलंदा पंचायत के गांवों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पूर्व जोलंदा सरपंच विजेन्द्र सिंह गुर्जर एवं विभिन्न गांवों के पंच पटेलों की ओर से विधायक का हाथी पर बैठाकर बेण्डबाजों के साथ जुलुस निकालकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक दानिश अबरार ने महेश्वरा गांव में जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याऐं सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। बाद में उन्होने ग्राम पंचायत में पूर्व में किए गए कार्य शमशान घाट के टिन शेड का उद्घाटन, बैरवा मोहल्ले में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया व विध्यालय में विधायक द्वारा 5 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की गई। इसी दौरान मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीणा ने महेश्वरा गांव में 8 रूपये की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी घोषणा की गई।
इसके बाद बड़ौदिया गांव में 8 लाख रूपये की लागत से पेयजल व्यवस्था के लिए छोटी टंकी बनवाने की घोषणा की। इसी के साथ जोलंदा गांव में रैगर मोहल्ले में सामुदायिक भवन की घोषणा, रैगर मोहल्ले में सौंन्दर्य गार्डन के लिए चारदीवारी की घोषणा की गई। वहीं पूर्व में किए कार्यों का उद्घाटन किया। इसी के साथ पुरा गांव में कक्षा 5 वीं के स्कूल को पूर्व में जोलंदा के स्कूल में मर्ज कर दिया गया था। जिसे दुबारा चालू करवाने की घोषणा, 5 लाख रूपये की लागत से हताई बनवाने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के साथ में मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीणा, जिला परिषद सदस्य सुनीता मीणा, कांग्रेस के देहात ब्लॉक अध्यक्ष घासी लाल बैरवा, प्यार सिंह गुर्जर सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।