टोबैको फ्री यूथ कैम्पैन के तहत आयोजित हुई गतिविधि
सवाई माधोपुर 20 जून। टौबेको फ्री यूथ कैम्पेन की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत सवाई माधोपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। तंबाकू उपभोग के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक स्तर पर इसके प्रति जन जागरूकता विकसित करने के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि जिले में कैम्पेन के अंतर्गत मंगलवार को नर्सिंग कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सभी को जागरूक किया गया कि वो ना तो तंबाकू उत्पादों का उपभोग करें और ना ही अपने आस पास के लोगों को करने दें, इससे आस पास के माहौल को तंबाकू मुक्त करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोटपा एक्ट के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित स्थानों पर तंबाकू का विक्रय-सेवन पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा कोटपा चालानिंग का कार्य भी प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को रणथम्भौर रोड स्थित दुकानों पर कोटपा एक्ट के तहत दुकानदारों के चालान काटे गए। साथ ही दुकानदारों को तंबाकू उत्पादों का दुकान पर प्रदर्शन न करने और 18 वर्ष की आयु से छोटे किशोर किशोरियों को तंबाकू उत्पाद न बेचने के लिए पांबंद किया जा रहा है।
इसी के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें भाग लेकर जिलेवासी पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिताएं सभी आयुवर्ग के लिए हैं। किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं और अपनी प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई प्रातः 10 बजे तक है।
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जीतें इनाम:- विभाग द्वारा पहली प्रतियोगिता ऑनलाइन तंबाकू मुक्त युवा सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता के अंतर्गत तंबाकू प्रचार सामग्री अथवा रचनात्मक तरीके से तंबाकू से दूर रहने के संदेश के साथ खींची गई अपनी सेल्फी, फोटो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा। दूसरी प्रतियोगिता ऑनलाइन टोबैको फ्री यूथ पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता है। जिसके अंतर्गत टोबेको फ्री यूथ, तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति, राजस्थान के मनोरम दृश्यों के साथ तंबाकू मुक्त राजस्थान विषयों पर पेंटिंग अथवा स्लोगन लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा। तीसरी प्रतियोगिता ऑनलाइन तंबाकू मुक्त युवा वीडियो संदेश प्रतियोगिता है। इसके तहत तंबाकू सेवन के खतरों व दुष्प्रभाव अथवा तंबाकू छोडने, नशा मुक्ति के संदेश वाला 30 सैकंड से 2 मिनिट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने होंगे। साथ ही प्रतिभागी को विभिन्न प्रतियोगिता से संबंधित हैशटैग #