Advertisement

नेचर्स जाहिदा रफात हॉस्पिटल में एक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन

नेचर्स जाहिदा रफात हॉस्पिटल में एक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन

प्रयागराज।विजय शुक्ला। नेचर्स जाहिदा रफात हॉस्पिटल द्वारा एक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य मेले मे लगभग 235 मरीज़ो को निशुल्क चिकित्सकीय सलाह दी गयी इस विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेले मे 176 मरीज़ो की सुगर की जाँच बी पी की जांच यूरिक एसिड की जाँच कोलेसटेरोल की ट्राईगिलीसराइड की जांच किडनी की जांच लीवर की जांच निशुल्क कि गयी 36 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क टीकाकरण किया गया 58 गर्भवती महिलाओं के गर्भ मे पल रहे बच्चे की धड़कन की जाँच निःशुल्क कि गयी इस स्वास्थ्य मेले मे नेचर्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर कुदरत उल्ला एवं बी पी एवंम शुगर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम एस सिद्दीकी स्त्री एवंम प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूफिया मूत्र एवंम गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरशद नॉर्मल डिलीवरी विशेषज्ञ डॉक्टर सफिया थाइरॉयड रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी ए अंसारी नवजात एवंम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ आदि मौजूद थे नेचर्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर कुदरत उल्ला ने बताया कि हॉस्पिटल कि ओर से हेल्थी इंडिया के तहत प्रत्येक माह के प्रत्येक शुक्रवार को हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श एवंम प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को खून कि चुनिंदा जाँच निशुल्क कि जाएगी जिससे समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो की इलाज़ मे काफी मदद होंगी।