Advertisement

मोबाइल शॉप लाखों की चोरी,एक ही दुकान में चौथी बार चोरी की घटना


मेजा,प्रयागराज।विजय शुक्ला। पुलिस की निष्क्रियता के चलते मेजा के एक मोबाइल शाप में बीती रात चौथी बार चोरी हो गयी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने हर बार कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन गम्भीरता नही दिखाई।हाईवे के मेजारोड बाजार में हर महीने दो से तीन चोरी की घटना से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर हाईवे पर बार बार हो रही चोरी की घटनाएं क्यों हो रही हैं। पुलिस का गश्ती दल और 112 पुलिस पिकेट रात में कहां ड्यूटी करते हैं। पुलिस चौकी होने के वावजूद पूरा बाजार लावारिस कैसे हो जाता है। यह जांच का विषय है। वेखौफ चोरों ने पुलिस को एक बार फिर खुला चैलेंज दिया है। क्षेत्र के ऊंचडीह बस अड्डा निवासी दिलीप केसरी सींबू की मेजारोड बाजार में मां शारदा टेलीकाम के नाम से दुकान है। सोमवार रात्रि आठ बजे सीबू दुकान बंद करके घर गया। मंगलवार सुबह जब दुकान पहुंचा तो शटर खोलते ही देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। उसने देखा की छत खुली हुई थी और चोर छत के रास्ते घुसकर दूकान से सामान बटोर ले गए। भुक्तभोगी ने बताया कि चोरों ने तीन टैबलेट, नौ मोबाइल सील पैक, सात मोवाइल खुला, तीन पुराना मोवाइल, स्मार्ट वाच, पैड मोबाइल तथा इयरफोन पार कर दिया। जिसकी कीमत करीब दो लाख है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देने वाले चोर की हरकत कैद हो गई। मेजारोड चौकी प्रभारी अंकुश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच की। कहा कि शीघ्र ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगे। हाईवे की दुकानों में लगातार हो रही चोरी से व्यापारियों में गुस्सा है। समाजसेवी सिद्धान्त तिवारी व व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने कहा कि यदि 72 घण्टे में खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।