Advertisement

माण्डलगढ़ तहसील माहेश्वरी सभा ने किया निम्न आय वाले परिवारो को चिन्हित

माण्डलगढ़ तहसील माहेश्वरी सभा ने किया निम्न आय वाले परिवारो को चिन्हित

अध्यक्ष व मंत्री ने क्षेत्र के कस्बो का भ्रमण कर परिवारों को महासभा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

भीलवाड़ा। जिले की माण्डलगढ़ तहसील माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष मानसिंह मूंदड़ा व मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा ने काछोला, माण्डलगढ़, बीगोद कस्बो का भ्रमण कर समाज के एक लाख से कम आय वर्ग के परिवारों का सर्वे कर निम्न आय वाले परिवारो को चिन्हित किया। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के निर्देशानुसार सभी चिन्हित परिवारों की आय वृद्धि के प्रयास कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। मंत्री लढ़ा ने सभी परिवारों को महासभा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा पात्र परिवारो तक सहायता पहुंचाने की बात कही। साथ ही संगठन आप के द्वार सर्वे कार्य में पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्दड़ा, काछोला अध्यक्ष भैरूलाल मंत्री, जिला सभा के सयुंक्त मंत्री रमेशचंद्र बसेर, बीगोद अध्यक्ष लोकेश आगाल, माण्डलगढ़ अध्यक्ष सत्यनारायण भण्डारी, लाडपुरा अध्यक्ष कैलाश सोडानी, श्यामपुरा अध्यक्ष ओमप्रकाश जाजू, बरून्दनी अध्यक्ष रामराय लढ़ा का सहयोग रहा।


error: Content is protected !!